घाटशिला, मई 14 -- गालूडीह।स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्कूली सहयोग कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ । इस कार्यक्रम में कॉलेज के बी एड सत्र 2024- 26 के विद्यार्थियों द्वारा जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय घाटशिला में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम संपूर्ण रूप से कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने अनुसार आयोजित किए थे । कॉलेज की प्राध्यापिका अपर्णा भकत की मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता हुई एवं बुधवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्विज का विषय था "जलवायु परिवर्तन । इस प्रतियोगिता में नौवी कक्षा के कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में नौवी कक्षा के विशाल भकत को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। लखी महतो को द्वितीय पुरस्कार तथा ...