शामली, फरवरी 1 -- युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के तहत दो दिवसीय जनपदस्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें दो बार की नेशनल खिलाड़ी गार्गी को 5100 रूपये का पुरस्कार दिया गया। युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, आकाश कुमार, सचिन पवार व एथलीट सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि कर्मणय सर्वहित सोसायटी नेशनल कोऑर्डिनेटर इनाम खान, उपाध्यक्ष जयदेव, महासचिव कृष्ण मित्तल, वैभव ने दो बार की नेशनल खिलाड़ी गार्गी को 5100 रूपये का पुरस्कार दिश्स और उन्होंने जॉन पर जाने वाली टीम के सभी खिलाड़ी को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। दूसरे दिन के खेल को समापन करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एथलेटिक्स के परिणाम में जूनियर 100 मीटर दौड में उज्जवल प्रथम, अली द्वितीय, 800...