अहमदाबाद, अक्टूबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे, जहां पहले दिन उन्होंने प्रदेश को 1,220 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सबसे पहले नर्मदा जिले के एकता नगर में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास ई-बसों को हरी झंडी दिखाई और फिर विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने यहां 303 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बिरसा मुंडा भवन, 56.33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सरकारी आवास, 54.65 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (चरण-1) और 20.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सतपुड़ा प्रोटेक्शन वॉल और रिवरफ्रंट का उद्घाटन भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने यहां पर दस प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें 367.25 करोड़ रु...