चतरा, अगस्त 31 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा में खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद एवं प्रेरक कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर दो दिनों तक विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, छात्र शिक्षक मैत्री खेल में रस्साकसी, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, लूडो आदि का खेल आयोजित हुआ। विजयी प्रतिभागियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में खेलो झारखंड में विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि देकर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए हुआ। बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक...