महोबा, नवम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। वीर भूमि स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में 47 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अजय कुमार और छात्रा वर्ग में रिया ने बाजी मारी। वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अजय कुमार ने बाजी मारी। मंयक पाठक दूसरे और नरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। स्टैंडिंग ब्रॉड जंप में नरेंद्र पहले, अजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। दिलीप को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। श्ॉट पुट थ्रो में दिलीप पहले विकास कुमार दूसरे और नरेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ रिया के नाम रही। छाया ने दूसरा और वर्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। शॉट पुट थ्रो में प्रीति ने प...