बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- खुर्जा संवाददाता। सेठ गंगासागर जाटिया पॉलिटेक्निक में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संस्था चैंपियन ट्रॉफी तनुज कश्यप और बालिका वर्ग की चैंपियन ट्रॉफी ऐश्वर्या को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके बाद एसडीएम प्रतीक्षा पांडे और प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका सिंह ने किया। इस दौरान करनपाल सिंह, निक्की, भगवान सिंह, मंजू, शुचि चौधरी, धरेंद्र,...