लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कौशल महोत्सव मंगलवार को शुरू हो रहा है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय कौशल महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड किया जा रहा है। 10 वीं से लेकर परास्नातक पास को 13 से 25 हजार रुपये प्रति माह पैकेज की नौकरी मिलेगी। 17 सितंबर को समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, मंत्री कपिल अग्रवाल समेत सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के संयोजन में आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ...