मोतिहारी, मार्च 3 -- मोतिहारी,निप्र। 05 फरवरी से 06 फरवरी 2025 तक जिला प्रशासन सहरसा व पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय कोसी महोत्सव में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी निवासी अभिनव आकर्ष को सूफी गायिकी की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि अभिनव आकर्ष राष्ट्रीय ख्याति के एक संभावनाशील सूफी गायक हैं। अभिनव 6 वर्ष की आयु से ही मंचीय प्रस्तुति देते आ रहे हैं। अभिनव विश्व के सबसे बड़े म्यूजिकल बैंड के सदस्य के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...