गिरडीह, अगस्त 17 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के हरिनमरवा स्थित मंदिर प्रांगण में कृष्ण सोसायटी के तत्वाधान में दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में बरही विधायक मनोज यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद रात्रि में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बरही विधायक मनोज यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, सोसायटी के संस्थापक डॉ. अशोक यादव, छात्र नेता मनोज यादव, रामेश्वर चौधरी, समाजसेवी मोहन यादव एवं धर्मेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सोसायटी के संस्थापक डॉ. अशोक यादव ने अपने संबोधन में सोसायटी की उपलब्धि एवं समाज के प्रति लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने सोसायटी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि...