मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुशहरी। प्रखंड स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह उद्यान महोत्सव का बोचहां विधायक बेबी कुमारी और एडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि जिले में आधुनिक खेती को बढ़ाव़ा देने और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण अजीत कुमार और जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी ने बताया कि जिले में 91 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान किसानों को दिया जा रहा है। अब तक व्यक्तिगत कृषि यंत्रों की खरीद के लिए 3371 स्वीकृति पत्र जारी किये जा चुके हैं। इस पर कुल 700.71 लाख रुपये अनुदान दिया गया है। इसके साथ केवीके तुर्की और सरैया के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक...