भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दो दिवसीय कृषि मेला का आगाज शनिवार को कृषि विभाग परिसर में होने जा रहा है। शनिवार-रविवार को आयोजित इस मेले का उद्घाटन शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में किसान अपने उत्पादों का स्टाल लगाएंगे तो वहीं किसानों को खेती-किसानी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मेले में कृषि विभाग के विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...