उन्नाव, अगस्त 28 -- बीघापुर। नगर पंचायत स्थित कृषि कल्याण केंद्र में कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल योजना के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें 30 प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुनील सिंह ने तिलहन की उन्नत प्रजातियों, उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकियों एवं आईपीएम तकनीकी पर चर्चा की। केंद्र की वैज्ञानिक डॉ अर्चना सिंह ने किसानों को तिलहनी फसल अपनाने के फायदे बताने के साथ साथ दैनिक भोजन में रिफाइंड तेल के स्थान पर सरसों, तिल, अलसी, मूंगफली एवं सूरजमुखी के तेल को शामिल करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बीज भंडार प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, अमित यादव, आदर्श कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, गौरव, अजय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...