फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चार जून को किया जाएगा। इसके लेकर खेल विभाग की ओर तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, कुमार व केसरी दंगल में खेलने का मौका मिलेगा। हरियाणा खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, कुमार व केसरी दंगल का आयोजन 10 से 13 जून तक पंचकूला में किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले पहलवानों के चयन के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-12 में किया जाएगा। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि महिला पहलवानों की प्रतियोगिता 4 जून को और पुरुषों की 5 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। विजेता पहलवानों को राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगित...