हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। हाजीपुर प्रखंड स्थित जिला उद्यान कार्यालय परिसर में बुधवार से जिला स्तरीय दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी। मेले का उद्घाटन विधायक अवधेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दिपू, उप प्रमुख नंद किशोर सिंह, एडीएम संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी डॉ.विकास कुमार,जिला उद्यान पदाधिकारी प्रशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। मेला सह प्रदर्शनी के लिए गए स्टॉलों में सभी प्रखंड से आए किसानों ने अपने अपने द्वारा उत्पादित फल, सब्जी समेत अन्य उत्पादों को स्टॉल पर प्रदर्शनी के लिए रखा। जिलेभर से आए किसानों ने मेले लगाए गए पदर्शनी को देखा। विधायक अवधेश सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करत...