चतरा, अगस्त 6 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा का एक मात्र खेल मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की हालत बदतर हो गयी है। स्टेडियम की यह हालत पिछले 1 और 2 अगस्त को यहां आयोजित हुए दो दिवसीय कृषि उद्यमी मेला के कारण हुआ। स्टेडियम मैदान में बड़ी-बड़ी गाड़ियों के घुसने के कारण पूरा मैदान धंस गया और जहां-तहां जल जमाव बन गया है। इतना ही नहीं लाखों रूपये खर्च कर मैदान में लगाये गये घास अब गड्ढे और कीचड़ में बदल गये। जिस कारण खेल प्रेमियों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी दिख रही है। साथ ही यहां फुटबाल का आवासी प्रशिक्षण भी दिया जाता है, लेकिन मैदान की जरजर स्थिति को देखते हुए इन बच्चों को यहां प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। मालुम हो कि स्टेडियम में सुबह शाम शहरवासियों की काफी भीड़ उमड़ती है। मॉर्निंग वाक और एवनिंग वाक के लिये महिला पुरूष, बुढ़े, बच्चे जवान सब यहां पहुं...