बागेश्वर, जून 3 -- बागेश्वर, संवाददाता दो सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षकों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वह चुप नहीं रहेंगे। सभा के दौरान भावी कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाई गई। हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थायी, जाति, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के अलावा खाता-खतौनी नहीं निकाल पाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के बैनर तले कर्मचारी मंगलवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में प्रदेश अध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि वह लंबे समय से पुलिस कार्यों को नियमित पुलिस को सौंपने तथा अंश निर्धारित कार्य हेत...