सहरसा, दिसम्बर 8 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 08 एवं 09 दिसंबर को सहरसा जिले के सौर बाजार स्थित कांप बाजार शिव मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव जिले की लोकसंस्कृति, कला, संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम होगा। जिला प्रशासन ने महोत्सव की सभी तैयारिया पूरी कर ली हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, जहा पारंपरिक लोककला की झलक के साथ-साथ आधुनिक मंच साज-सज्जा भी देखने को मिलेगी। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने बताया कि यह महोत्सव जिले के सांस्कृतिक गौरव को उजागर करेगा और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन यानी 08 दिसंबर ...