लखनऊ, नवम्बर 5 -- बच्चों के लिए कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव (बुलबुले फेस्टिवल) सात और आठ नवम्बर को कानपुर रोड स्थित इंडिया लिटरेसी हाउस में आयोजित किया जा रहा है। स्वतंत्र तालीम फाउंडेशन की ओर से आयोजित कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव में आकर्षक प्रस्तुतियां, सहभागिता-आधारित कार्यशालाएं और खोजपरक गतिविधियों की विविध श्रृंखला शामिल होगी। महोत्सव में 10 वर्ष की उम्र तक के 500 बच्चे शिक्षकों और मार्गदर्शकों के साथ भाग लेंगे। दो दिवसीय महोत्सव में कल्पना, सीख और उल्लास का सामूहिक उत्सव होगा। फाउंडेशन की को-फाउंडर ऋद्धि ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा कला, खेल और रचनात्मक सोच के ज़रिए अपनी आवाज़ और पसंद को आत्मविश्वास के साथ व्यक्त कर सकें। महोत्सव बच्चों की जिज्ञासा, कल्पना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा। संस्था का मकसद बच्चों, ...