संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर में सद्गुरु कबीर का दो दिवसीय परिनिर्वाण दिवस का शुक्रवार से शुभारम्भ हुआ। सद्गुरु कबीर के 507 वें महापरिनिर्वाण दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्र व प्रदेश के कोने - कोने से भक्तजन आ गए। कबीर चौरा पीठ के महंत विचार दास ने दो दिवसीय परिनिर्वाण दिवस के बारे में बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन सुबह बीजक पाठ व ध्वाजारोहण से शुभारम्भ हुआ। जिसमें क्षेत्र के साथ ही प्रदेश व देश के कोने -कोने से श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु ने भजन कर माहौल को कबीरमय बना दिया। इस दौरान संत केशव दास, संत राम शरन दास, संत शांति दास, रोहित दास, संत सोहम दास, संत अरविन्द दास शास्त्री, संत राजू, संत फलहारी साहेब, धर्मराज दास साहेब, विवेक दास, रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी...