हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। मुकुंदगंज स्थित गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में गुरुवार को नए संकल्प के साथ सत्र 2025-27 के बीएड प्रशिक्षुओं के दो दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन मीट का संपन्न हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं को शिक्षण प्रशिक्षण के महत्व के अलावा विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो ने माइक्रो टीचिंग के बारे में जानकारी दी । आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अनुरंजन कुमार ने प्रशिक्षुओं को अच्छे शिक्षक बनने के गुण का पाठ पढ़ाया । साथ ही प्रोफेशनल एथिक्स और क्लासरूम मैनेजमेंट के भी टिप्स दिए। सहायक प्राध्यापिका डॉ अन्नपूर्णा कुमारी सिंह ने मनोविज्ञान और बाल विकास से संबंधित विषयों का विस्तृत वर्णन किया।...