आगरा, जून 13 -- एमएसएमई के तत्वावधान में 14, 15 जून को होने वाले ओडीओपी उद्योग संवाद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय ओडीओपी उद्योग संवाद (बिजनेस समिट) व उद्यम अवार्ड का आयोजन होटल ताज कन्वेंशन में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इस बिजनेस समिट में उत्तर प्रदेश के आठ प्रांतों के उद्यमी भाग लेंगे। ये उद्यमी आगरा के विभिन्न उद्योगों (पेठा, जूता, जरी, पर्यटन आदि) के विस्तार पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 14 जून को दोपहर दो बजे होगा। मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार के साथ विशिष्ट अतिथियों में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर, एमएसएमई एवं खा...