हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों की दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पीसी बागला डिग्री कालेज में आयोजित की जाएगी। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है। बागला डिग्री कालेज के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक डा. सत्यदेव पचौरी ने बताया 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। कुल 24 खेलों से जुड़े बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में एटा,अलीगढ़,कासगंज और हाथरस जनपद से जुड़े विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। -- ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल जैन मैमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डीआरबी...