अमरोहा, मार्च 22 -- पंडित हाजी रतन सेन टिकैत की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को चादरपोशी की रस्म अदा की गई। गांव लालापुरी खाबड़ी स्थित दरगाह लंबे समय से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बनी है। हर साल यहां होली के बाद मेले का आयोजन किया जाता है। दो दिवसीय मेले के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से ही दरगाह पर अकीदतमंदों का पहुंचना शुरू हो गया। सभी ने कतारबद्ध होकर दरगाह पर फूल व प्रसाद चढ़ाया। उधर परंपरागत तरीके से चादरपोशी की रस्म भी अदा की गई। मेले में झूलें व दुकानें भी लगाई गई। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने चाट पकौड़ी व झूलों का आनंद लिया। कमेटी अध्यक्ष रामनाथ सिंह सैनी के मुताबिक पंडित हाजी रतनसेन टिकैत पहले हिन्दू थे, जिन्होंने हज किया था। प्राचीन काल से ही यहां मेला लगाने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस दौ...