उन्नाव, नवम्बर 15 -- पुरवा। कस्बा के जिन्दावा बाड़ी मोहल्ला में हजरत नेमतउल्लाह शाह बाबा के दो दिवसीय सालाना उर्स के आखिरी दिन जायरीनों का सैलाब उमड़ा। जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। देर रात हुए मुकाबला ए कव्वाली का लुत्फ उठाया। कानपुर से आए कव्वाल दिलशाद परवाज ने अपना कलाम पेश करते हुए कहा कि हसर में जन्नत मिल जाएगी दिल से दुआ तुम पढ़ा करो जिक्रेरे नबी का किया करो। उधर, इसके जवाब में कानपुर के ही दूसरे मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज ने कहा कि मेरे दिल में मोहम्मद रहते हैं गाया। कव्वाली का दौर अलसुबह समाप्त हुआ। बाद नमाज फज्र कुल शरीफ की रस्म को अदा की गई। जिसमें लोगों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर तबर्रूख बांटा और अमन- चैन की दुआएं मागी। इस मौके पर जहांगीर खां, शाहरुखन खां, सपा नेता मोहसिन खां, फुरकान खां, सादाब कुरैशी, अजमेरी, जमालू बाबा,...