रुद्रपुर, अगस्त 24 -- खटीमा। विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदा के ऊंची महुवट में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यदाई संस्था पंखुड़ी थारू सांस्कृतिक समिति खटीमा ने दिया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह खड़का द्वारा संचालन व योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान ब्रिज माधुरी व बीडीसी सुरेश सिंह धौनी के सहयोग से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। लगभग 70 से 80 महिलाओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में उद्यम से संबंधित व महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से स्वरोजगार योजना के बारे...