सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। चिलकाना रोड स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉयज़ वर्ग के फाइनल मुकाबले में बराइट होम स्कूल और के.एल.जी. पब्लिक स्कूल के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें के.एल.जी. पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। वहीं गर्ल्स वर्ग के फाइनल में रेडिएंट स्कूल ने सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बजाज ग्रुप की चेयरपर्सन सुषमा बजाज, स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान और अन्नू बजाज ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान क...