हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- इंकलाबी मजदूर केंद्र का केंद्रीय सम्मेलन 4 और 5 अक्टूबर को त्रिमूर्ति नगर के बैंक्वेट हॉल में होगा। सम्मेलन के दौरान देश में घटे घटनाक्रम का मजदूरों पर प्रभावों पर विचार विमर्श किया जाएगा। महासचिव रोहित रूहेला ने कहा कि मजदूरों के संघर्ष और श्रम अधिकारों की कोई बात नहीं करता। सड़क पर संघर्ष या मजदूरों की जो भी आवाज उठाता है उसके खिलाफ सरकार गुंडा एक्ट लगाती है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवाओं के साथ परीक्षा के नाम पर धोखा हो रहा है। निजी सेक्टर में कंपनियां बंद हो रही हैं और सरकारी नौकरी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...