मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- चेयरमैन जहीर फारुकी के नेतृत्व में कस्बा पुरकाजी में दो दिवसीय आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी कैम्प में मुजफ्फरनगर के डा. अमित कुमार और ड. दिनेश कुमार के साथ स्टाफ ने दो दिन में 252 मरीजों को देखा, जिनमें 180 महिलाएं और 72 पुरुष शामिल थे। स्वास्थ्य कैम्प में गर्दन, कोहनी दर्द, कमर दर्द, एनसाइटिका, घुटना जाम, कंधा दर्द, एडी दर्द के मरीजों का उपचार किया। चेयरमैन जहीर फारुकी ने पूरे पुरकाजी की तरफ से डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर दिनेश कुमार सहित उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...