चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। सदर प्रखंड के सभागार में आदि कर्म योगी अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी विभागों के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ अमिताभ भगत ने किया। इस कार्य में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जिला प्रशिक्षक प्रखंड प्रशिक्षक की उपस्थिति में अधिकारियों योगी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसका कार्यशाला का उद्देश्य वैसे परिवार जो विकास के पायदान पर काफी पीछे खड़े हैं, उन तक विकास की किरणों को पहचाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों को जानकारी दी गई। जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा आंगनबाड़ी सेविका, स्वच्छता विभाग और पंचायत सचिव कल्याण विभाग आदि विभागों के लोगों ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में अपने-अपने विभागों से संचालित होने वाली योजनाओं की जानकारी दी ...