खगडि़या, अगस्त 10 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत बेलदौर के विकास के लिए होल्डिंग टैक्स की वसूली के प्रयास के बाद भी प्रगति निराशजनक है। होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए आगामी 11 एवं 12 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर बेलदौर बाजार में टैक्स की वसूली की जाएगी। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने पत्र जारी कर प्रतिनियुक्त कर्मियों को बेलदौर बाजार में टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के गठन के बाद से केवल 60 हजार रुपए की टैक्स वसूली हो पाई है। जिसके चलते नगर पंचायत का विकास प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। बेलदौर नगर पंचायत के 14 वार्डो में 67 सौ होल्डिंग टैक्स धारक हैं। इसके तहत प्रतिवर्ष 42 लाख रुपए की टैक्स वसूली किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया...