लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कुडू प्रखण्ड स्थित अविराम कालेज आफ़ एजुकेशन की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के द्वारा आगामी छ्ह और सात दिसम्बर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विषय प्रवृत्तियों और नवाचार के सन्दर्भ में भविष्य की शिक्षा विषय पर वैश्विक संस्कृत मंच के साथ मिल कर किया जा रहा है। जिसके मुख्य संरक्षक प्रो सुदेश कुमार साहू, छात्र कल्याण अधिष्ठाता रांची विश्वविद्यालय, संरक्षक सचिव इन्द्रजीत भारती, मुख्य अतिथि प्रो अरुण त्रिपाठी, गणमान्य अतिथि प्रो विनोद कुमार मिश्र, त्रिपुरा विश्वविद्यालय, प्रो अर्चना कुमारी डीन मानविकी और हेड संस्कृत विभाग से, डा अंबरीश कुमार मुख्य वैज्ञानिक आईसीएआर देहरादून और वैश्विक संस्कृत मंच के सचिव डा राजेश कुमार मिश्र चाइना के क्वागतोग विश्वविद्यालय से डा विवेकमणि त्रिपाठी जै...