सोनभद्र, नवम्बर 8 -- बीजपुर,हिंदुस्तान संवाद। युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर के तत्वावधान में दो दिवसीय अंर्तराज्यीय बालीबाल का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, विशिष्ट अतिथि केपी पाल अपने सह अतिथियों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया। इस दौरान उद्घाटन मैच युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर और चारगोड़ा के बीच खेला गया, जिसमें युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर ने चरगोड़ा को 25-15, 25-16 से जीत हासिल किया। युवा जन कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की ग्रामीण और शहरी लगभग 50 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉटआउट के आधार पर खेले जाएंगे। प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी। दूसरा बेस्ट आफ ...