रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 26 और 27 नवंबर को होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ दोनों दिनों सुबह 10 बजे महाविद्यालय के मुख्य खेल मैदान में होगा। विवि से संबद्ध लगभग 10 महाविद्यालय इस दो-दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने प्रतियोगिता के लिए सभी खेलप्रेमियों एवं आमजन को सादर आमंत्रण दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...