आगरा, सितम्बर 28 -- शहर के सोरों रोड स्थित वीके जैन कालेज आफ एजूकेशन ने दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रास कंट्री रेस चैंपियनशिप का आयोजन कराया। मुख्य अतिथि सचिव बीएवी स्कूल, कासगंज एवं संयुक्त सचिव वीके जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन यश जैन रहे। प्रतियोगिता 26 व 27 सितंबर को हुई। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया। टीम चैंपिनयनशिप की विजेता टीमों में महिला व पुरुष दोनों वर्गों में कासगंज का केए पीजी कालेज शामिल रहा। आयोजन सचिव डा. सरिता सिंह जादौन ने बताया कि रिपोर्टिंग प्रातः साढ़े पांच बजे हुई। रेस का शुभारंभ सुबह छह बजे सेलई गेट केए पीजी कॉलेज कासगंज से किया गया। दौड़ का मार्ग सेलई गेट से सेलई मंदिर तक तथा वापस सेलई गेट तक रखा गया। पुरुष वर्ग में डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज कासगंज के शोभित सिंह प्रथम, चंद्रप्रकाश द्वितीय, श्र...