बागपत, अक्टूबर 30 -- जनता वैदिक कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंध एक दर्जन से अधिक महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की दो दिवसीय अंतर- महाविद्यालय कुश्ती (पुरुष-महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बड़ौत प्रतिनिधि अश्विनी तोमर, कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह और प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने आए कॉलेज के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की कुल 19 टीमों के 47 प्रतिभागियों ने पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता क...