देहरादून, जून 15 -- उत्तराखंड के केदारनाथ के पास तड़के आर्यन एविशन का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें 6 यात्रियों के अलावा एक पायलट था। इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अगले दो दिन तक हेली सेवाओं पर रोक लगा दी है। इसका मतलब 15 और 16 जून को यात्रियों के लिए हेली सेवाओं पर रोक रहेगी। इसके अलावा सीएम ने इस हादसे में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देष दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज सुबह खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैं उन सभी के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। तत्काल एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है,जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि हमारे DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के नियमों ...