सहरसा, जून 3 -- सलखुआ, एक संवाददाता। बीते दो दिनों से असमय हुई बारिश ने खेतों में पककर तैयार मूंग की फसल बर्बाद कर दिया है। जिससे किसानों के महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं शनिवार और रविवार देर संध्या हुई बारिश के कारण खेतों में पककर तैयार मूंग की फसल में पानी लगने से किसानों को फसल बर्बाद होने के कगार पर है। जिससे किसान चिंतित हैं। किसान रामप्रवेश सिंह, नारायण सिंह, राजेश सिंह, पप्पू यादव, रतन यादव, राकेश सिंह, शत्रुधन यादव, गणेशी सिंह आदि ने बताया कि असमय हुई बारिश से उपज हुई मक्का घरों व सड़कों पर सुख रही फसल भींगने से जहां बर्बादी हुई है, वहीं दलहन के लिए खेतों में पकी मूंग की फसल में पानी जमा हो गया है। जिससे मूंग सड़ने व अंकुरित होने का अंदेशा सता रहा है। किसानों ने कहा कि बारिश के जलते मूंग की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है।...