गिरडीह, जून 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बारिश की शुरूआत में ही बेंगाबाद मुख्य सड़क की सूरत बिगड़ने लगी है। शेष बरसात अभी बाकी है। पिछले दो दिनों से मानसून की झमाझम बारिश के कारण बदहाल सड़क की स्थिति और भी भयावह हो गई है। बाजार से लेकर गांव की मुख्य सड़कों पर जलजमाव से सड़क की सूरत बिगड़ गई है। जिससे यातयात व्यवस्था चरमराने लगी है। बेंगाबाद बजार से लेकर पारडीह मोड़ की दूरी लगभग 17 किलो मीटर है। मुख्य सड़कों पर अनगिनत गड्ढे हैं। गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। फलस्वरूप यह सड़क डेंजर जॉन साबित होने लगी है। राहगीरों को राह चलना खतरा से कम नहीं है। कई जगहों पर मुख्य सड़क बीचों बीच से ही कट गयी है। जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है और पहली बारिश ने पथ निर्माण विभाग की सुगम यातायात व्यवस्था की पोल खो...