नई दिल्ली, जुलाई 8 -- पेनी स्टॉक एकेआई इंडिया शेयर बाजार में धमाल मचाए हुए है। एकेआई इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन 20 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 20 पर्सेंट उछलकर 13.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। एकेआई इंडिया के शेयर सोमवार को भी 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.47 रुपये पर बंद हुए थे। इस छोटी कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 60 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। एकेआई इंडिया, लेदर और लेदर प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी है। 5 दिन में 8.60 रुपये से 13.76 रुपये पर पहुंचे शेयरएकेआई इंडिया लिमिटेड (AKI India) के शेयरों में 5 दिन में 60 पर्सेंट की तूफानी तेजी देखने को मिली है। यह पेनी स्टॉक 2 जुलाई 2025 को 8.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2025 को 13.76 रुपये प...