सिद्धार्थ, सितम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। पांच दिन बारिश व बदली से मौसम काफी सुहाना हो गया था लेकिन दो दिन से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो रहा है। धूप ऐसी निकल रही है कि घर के बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। सोमवार को तो आसमान में बादल का टुकड़ा भी नहीं नजर आया, धूप चटक रही। बिजली ट्रिपिंग भी लोगों को परेशान किए हुए है। पांच दिनों के बीच जिले में कभी मूसलाधार बारिश तो कभी हल्की होती रही। इससे मौसम काफी ठंडा हो गया था। लोगों ने रात में एसी चलाना तक बंद कर दिया था लेकिन शनिवार से मौसम में काफी बदलाव आ गया। आसमान में हर दिन बादलों का डेरा दिखता था वह गायब हो चुका है। हवा भी बंद पड़ी है। सोमवार को को तो आसमान में बादल आए ही नहीं। पूरे दिन चटक धूप निकली रही। बारिश न होने से एक ओर जहां आम जनजीवन उमस भरी गर्मी से बेहाल है...