महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में शुक्रवार को सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे सेवा ठप रहने से मरीजों को जांच कराने में परेशानी हुई। गुरुवार से ही सीटी स्कैन मशीन का यूपीएस खराब होने व डिजिटल एक्सरे सिस्टम का सॉफ्टवेयर करप्ट हो जाने के कारण दोनों सेवाएं बाधित हैं। अस्पताल प्रशासन मरीजों को अस्थायी रूप से मैनुअल एक्सरे के सहारे जांच कराने की सलाह दे रहा है, लेकिन इसकी सीमित क्षमता के कारण लंबी लाइनें लग रही हैं। मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सोनबरसा निवासी पूजा ने बताया कि वह सुबह से सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पताल में बैठी थीं, लेकिन मशीन खराब होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्कैन रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह डॉक्टर को दिखाकर इलाज शुरू करा पातीं, लेकिन मशीन कब ठीक होगी इस...