मुंगेर, जुलाई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसन्नडो गांव से एक वृद्ध महिला के लापता होने के बाद उसके पुत्र सहित ग्रामीणों ने इसकी सूचना मौखिक रूप से हवेली खड़गपुर थाना को दिया है। अबतक लापता वृद्ध महिला का कोई पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह प्रसंडो निवासी विकास झा की मां पुष्पा झा अपने घर प्रसन्नडो से घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। परिजन और ग्रामीणों ने लापता वृद्धा की आसपास और परिचित रिश्तेदारों यहां काफी खोजबीन किया। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन से लेकर उनके शुभचिंतक पड़ोसी और ग्रामीण सभी चिंतित और परेशान है। परिजन और ग्रामीणों ने इसकी मौखिक सूचना हवेली खड़गपुर थाना को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...