शामली, सितम्बर 15 -- शामली के चुनसा गांव से तीन दिन पहले लापता हुई किशोरी ने छह बच्चों के पिता संग जहर खा लिया। दोनों बड़ौत के बिजरौल अंडरपास से कुछ दूर रेलवे पटरी के पास बेहोश मिले। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। ईंट भट्ठे पर एक साथ काम करने के दौरान दोनों की पहचान हुई थी। सोमवार को बड़ौत के स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी कि एक किशोरी और व्यक्ति दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बिजरौल अंडरपास के पास बेहोश पड़े हैं। बड़ौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनके जहर खाने की बात कहते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। वहां गंभीर हालात के चलते दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां किशोरी...