सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार की सुबह सिंघाचौड़ी पंचायत के थरुहट मुशहरी टोल से पश्चिम घोंघारी घाट स्थित नदी किनारे से मिला। लापता युवकी की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया गया था। बदमाशों ने युवक को दो गोली मारी है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बनौल पंचायत के बड़ी धरमपुर गांव निवासी मो. इरशाद के पुत्र मो. जमालुद्दीन सिद्दीकी उर्फ मिस्टर (27 वर्ष) के रूप में की गयी। मृतक की चाची इस्मत प्रवीण बनौल पंचायत के बड़ी धरमपुर वार्ड 16 के वार्ड सदस्य है। मृतक मिस्टर वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के अलावा घर पर ही बकरी फार्म चलाने के साथ किसानी का काम करता था। घटना की सूचना पर पहुंची बोखड़ा थाने की पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा...