रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- दिनेशपुर, संवाददाता। निकटवर्ती गांव सुंदरपुर में बुधवार को दो दिन से लापता एक युवक का शव नदी किनारे पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों और परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि सोमवार को घरेलू कलह के कारण कुंदन नगर निवासी 40 वर्षीय संजीव चावला पुत्र लालचंद्र कहीं चला गया था और तब से उसका कुछ पता नहीं था। बुधवार को निकटवर्ती गांव सुंदरपुर में नदी किनारे शीशम के एक पेड़ से उसका शव लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, युवक मेहनत-मजदूरी करता था और उसके घर में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दिनेशपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला ...