गंगापार, जुलाई 8 -- कौंधियारा/करछना हिंस। थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा रेल मार्ग पर एक युवक का मंगलवार दोपहर शव मिला। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। वह गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करता था। करछना पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया। इससे उसकी पहचान में मदद मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करछना पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सूरज एक सप्ताह पहले ही गुजरात से कमाकर लौटा था। घर आने के बाद वह गलत संगत में पड़ गया। दोस्तों की संगत में आकर वह शराब पीने का आदी हो गया। दो दिनों से बिना किसी को बताए घर से गायब था। परिवारजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह रेलवे लाइन के पास उसका शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। स...