सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के सिंहेश्वरी पुरम रोमापार निवासी एक युवक का शव वार्ड के ही एक पोखरे में शुक्रवार की सुबह मिला। युवक दो दिन से लापता था। मृतक के गले, नाक, आंख पर चोट के निशान थे। खून का रिसाव हुआ था। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर दे कर एक किशोरी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। सिहंश्वरी पुरम निवासी 20 वर्षीय सनी कुमार पुत्र रुद्र नारायन तीन अगस्त की रात अचानक बगैर किसी को बताए घर से चला गया था। रात भर जब वह नहीं लौटा और तलाश के बाद भी नहीं मिला तो परिजनों ने सिद्धार्थनगर थाना पर गुमशुदगी की तहरीर देकर पता लगाने की मांग की। शुक्रवार की सुबह वार्ड के कुछ लोग पूरब की ओर पोखरे पर गए तो देखा कि सनी कुमार का शव उतरा ...