कानपुर, जुलाई 7 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी के पास नहर में सहायल औरैया के एक युवक का शव उतराता मिला। छानबीन के दौरान वहां पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनख्त कर ली। वह पांच जुलाई को बाजार से सामान लेने जाने की बात कहकर निकलने के बाद से लापता था। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। औरैया जिले क इकघरा अड्डा थाना सहायल का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक पाल पुत्र अमरेश पाल दिबियापुर में लाइब्रेरी चलाता था। गत पांच जुलाई को घर से सामान लेने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से वह लापता था। देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 6 जुलाई को उसक गायब होने की सूचना दिबियापुर थाने में दी गई थी। सोमवार को उसका शव कंचौसी के पास उतराता मिला। कंचौसी चौकी प्रभारी रामपुत्र मौके प...