पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।रुपेश्वरी ओपी क्षेत्र के लतरहा पंचायत में दो दिनों से लापता युवक का शव धान के खेत में बरामद हुआ। मृतक हल्दीवारी निवासी मो. मंजर उर्फ बिकु के 19 वर्षीय पुत्र मो. बाबूल था। मो. बाबूल दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की जानकारी रुपेश्वरी ओपी में देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी। पुलिस भी छानबीन में जुटी थी और एक युवक को पूछताछ के लिए ओपी लाया गया था लेकिन बाबूल का कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की शाम हल्दीवारी बहियार में मवेशी चराने गए एक चरवाहे ने धान के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। शोर मचने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और शिनाख्त की गई। पहचान होते ही पूरे इलाके में घटना की खबर आग की तरह फैल गई। मृतक के पिता मो. मंजर ने बताया कि दो दिन पहले वे पूर्णिया से लौट ...