लखनऊ, जून 27 -- जुग्गौर स्थित इंदिरानहर में रेगुलेटर के पास शुक्रवार को मेडिकल स्टोर संचालक विनय मिश्रा (42) का शव मिला। पास में दोस्त की कार खड़ी मिली है। दो दिन पहले वह दोस्त की कार लेकर निकले थे। विभूतिखंड थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक विजयंतखंड निवासी विनय मिश्रा लाइफ लाइन अस्पताल में मेडिकल स्टेार चलाते थे। विनय ने दो शादी की थी। पहली शादी सीतापुर की महिला से हुई थी। कुछ वर्ष पहले वह बच्चों को लेकर मायके चली गई। पांच वर्ष पहले विनय ने दूसरी शादी लक्ष्मी के साथ की थी। पांच दिन पहले वह भी विनय को छोड़कर चली गई। इसके बाद से विनय परेशान चल रहे थे। बुधवार को विनय अपने व्यापार पार्टनर उमाकांत की कार लेकर निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों ने गुरुवार को विनय की गुमशुदगी दर्ज कराई थ...